अमरावती

थुंकने के विवाद में दुकानदार पर जानलेवा हमला

मनकर्णा नगर की घटना, एक गिरफ्तार

अमरावती/दि. 5 – दुकान के सामने थुंकने के विवाद पर 8 से 10 युवकों ने दुकानदार व उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. घर की खिडकी के शिशे व कार के शिशे फोडकर नुकसान किया. शनिवार रात 9 बजे के दौरान यह घटना घटीत हुई. इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है तथा नाबालिग लडके को हिरासत में लिया है.
दस्तुर नगर मार्ग पर स्कूल ऑफ स्कॉलर्स शाला के पीछे मनकर्णा नगर है. यहां रहने वाले प्रभाकर रामभाऊ खोडेस्वार की छोटी किराना दुकबान है. शनिवार रात 9 बजे के दौरान दो युवक पानी की बोतल लेने के लिए घोडेस्वार के दुकान में आये. पानी की बोतल लेने के बाद दूसरा युवक दुकान के सामने थुका. यह देखते ही घोडेस्वार के लडके ने उसे हटका. इसपर मुझे पहचानता नहीं क्या, मेरी पहचान पुलिस वालों को पुछ, ऐसा कहकर रुक तुझे दिखाता हूं, यह कहकर दोनों चले गए. रात 10 बजे के दौरान 8 से 10 युवक हाथों में लोहे के रॉड, लाठिया व पत्थर लेकर घोडेस्वार के घर के पास आ गये और घोडेस्वार को बाहर निकलने के लिए कहा. किंतु 8 से 10 युवक देख घोडेस्वार ने दरवाजा बंद कर परिवार के सदस्यों को घर के एक कमरे में बिठा रखा. उस समय युवकों ने घोडेस्वार के घर के खिडकी के शिशे फोडे और दरवाजे पर पत्थर मारकर तोडने का प्रयास किया. घर के सामने खडी कार के शिशे भी फोडे. जिससे परिसर वासियों में भय का माहौल निर्माण हुआ था. एक से डेढ घंटे हमलावरों ने परिसर में हंगामा मचाया. किंतु घोडेस्वार यह परिवार के साथ घर में ही रहने से बडी घटना टल गई. यह जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा. किंतु पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए. किंतु घटना की गंभीरता देख प्रभाकर घोडेस्वार ने रात में ही फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. उस आधार पर पुलिस ने सामुहिक हमले का मामला दर्ज कर एक नाबालिग समेत गौरव तायडे इस युवक को गिरफ्तार किया है तथा अन्य हमलावर फरार है. पुलिस उनकी तलाश में है, ऐसा पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम ने बताया.

Related Articles

Back to top button