अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

होटल जमजम के संचालक पर जानलेवा हमला

हमले में मो. जाकीर बुरी तरह घायल

* तीन भतीजों ने पैसों के विवाद में बोला धावा
* लाठी-डंडों व लात-घूसों से की जबर्दस्त पिटाई
अमरावती/दि.27- स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदणी चौक स्थित होटल जमजम पर धावा बोलते हुए तीन युवकों ने अपने ही चाचा व होटल जमजम के संचालक मोहम्मद जाकीर की लाठी-डंडों व लात-घूसों से जमकर पिटाई करते हुए उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. बीती रात 11 बजे के आसपास घटित हुई यह पूरी वारदात होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जिसे नागपुरी गेट पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. साथ ही मो. जाकीर के भानजे नवेद अशर नसीम खान की शिकायत के आधार पर अवेस अब्दूल खालिक, मो. तलहा अब्दूल खालिक व मो. हस्सान अब्दूल खालिक (तीनों गवलीपूरा निवासी) के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 352 व 3 (5) तथा मपोका की धारा 135 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस घटना को लेकर नवेद अशर नसीम खान द्वारा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसके मामा मो. जाकीर द्वारा चांदणी चौक पर होटल जमजम नामक प्रतिष्ठान चलाया जाता है. जिनके साथ उसके दूसरे मामा अ. खालिक की पत्नी द्वारा किसी बात को लेकर फोन पर जमकर गालीगलौज की गई. इस बात का पता चलते ही वह अपने मामा मो. जाकीर से मिलने चांदणी चौक स्थित होटल जमजम पहुंचा. जहां पर वह अपने मामा मो. जाकीर से बातचीत कर ही रहा था कि, तभी उसके दूसरे मामा अब्दूल खालिक के बेटे मो. अवेस, मो. तलहा व मो. हस्सान अपने हाथों में लकडी व डंडे लेकर होटल के घूसे और मो. जाकीर से पैसों की मांग करते हुए गालीगलौज करने लगे. साथ ही उन तीनों ने मो. जाकीर की कॉलर पकडकर उन्हें होटल से बाहर निकाला और फिर उन्हें जान से मार देने के उद्देश्य से उनके सिर पर कई बार लाठी व डंडों का भरपूर प्रहार किया. इस समय नवेद अशहर द्वारा बीचबचाव का प्रयास किये जाने पर तीनों आरोपियों ने उसके साथ भी लात-घूसों से मारपीट की और सभी आरोपी मौके से भाग निकले. जिसके बाद इस हमले में बुरी तरह से घायल मो. जाकीर को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने जांच शुरु करते हुए घटनास्थल का पंचनामा किया और आरोपियों की तलाश करनी शुरु की. पीएसआई जीतेंद्रकुमार भार्गव इस मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button