![Killer-attack-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/unnamed-2.jpg?x10455)
* मालु नगर, गोपाल नगर के पास की घटना
अमरावती/ दि.29– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के मालु नगर, गोपाल नगर के पास गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के सदस्यों पर 7 से 8 लोगों ने पत्थर, लोहे के पाइप से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि फरार 5 से 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं.
शुभम विनायकराव क्षिरसागर (27), यश विनायकराव क्षिरसागर (19), शेखर गतफणे (30, सभी मालु नगर) यह गिरफ्तार किये गए तीन आरोपी और 5 से 7 आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 324, 323, 504, 452, 143, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज किया हेै. विजय पंढरीनाथ शिरभाते (56, गोपाल टाकीज के पास राजापेठ) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि,उन्हें उनकी पत्नी अदिती शिरभाते का फोन आया. उन्होंने बताया कि पप्पा को सामने के लडके पीट रहे है. तुम जल्दी आओ, इसपर शिकायतकर्ता विजय उनके छोटे भाई रविंद्र शिरभाते को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. सभी आरोपी इकट्ठा होकर स्पीकर पर गाने बजाने की बात पर घायल प्रदीप शिरभाते व उनकी पत्नी के साथ विवाद कर रह थे. तब शिकायतकर्ता ने आरोपियों से कारण पूछा. तब उनके साथ भी गालिगलौज कर जमीन पर पटककर लातघुसे से पीटने लगे. इसी तरह घायल प्रदीप के सिर पर आरोपी शुभम ने सीमेंट का ब्लॉक दे मारा, आरोपी यश क्षिरसागर ने लोहे के पाइप से सिर व अन्य जगह हमला बोला, जिसके कारण प्रदीप शिरभाते जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. दूसरा भाई रविंद्र बीचबचाव करने गया. तब शेखर गतफणे ने लोहे के पाइप से उसका भी सिर फोड डाला. इतना ही नहीं तो आरोपी शिकायतकर्ता के घर गए और बिजली के मिटर पर ईट और पत्थर से मारकर मिटर भी फोडा डाला. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे है.