अमरावती

प्रेम प्रकरण के चलते युवक पर जानलेवा हमला

युवक की हालत नाजूक, चारों आरोपी फरार

अमरावती /दि.11– एक ही युवती पर प्यार करने वाले दो युवकों में जोरदार विवाद हो गया. इस विवाद के चलते 4 युवकों ने एक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस घटना शनिवार की रात 9 बजे के दौरान शहर के दगडीपुल के पास घटी. हमले में घायल युवक का नाम हनुमान नगर निवासी सुशील ढोले (22) है. जबकि फरार आरोपियों के नाम पवन वानखडे, यश, समर्थ और एक अन्य है.

जानकारी के मुताबिक सुशील ढोले और पवन वानखडे एक ही युवती से प्यार करते थे. इस कारण दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहे थे. सुशील शनिवार की रात 9 बजे के दौरान अपने दुपहिया वाहन से घर जा रहा था, तब पवन अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पीछे से सुशील के पास पहुंचा. दगडीपुल के पास सुशील को रोककर चारों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और वहां से फरार हो गये. खोलापुरी गेट पुलिस ने जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती किया. शिकायत के आधार पर हमलावर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button