अमरावतीमुख्य समाचार

बेनाम चौक में युवक पर जानलेवा हमला

4-5 लोगों ने सपासप मारे चाकू

* घायल की हालत गंभीर, इर्विन में इलाज जारी
अमरावती /दि.8- स्थानीय बडनेरा रोड बेनाम चौक पर बडनेरा की ओर जा रहे दो युवकों को घेरकर 4-5 लोगों ने उनके साथ पहले तो झगडा-फसाद किया और फिर एक युवक को जान से मार देने के इरादे से उस पर चाकू से सपासप वार किये. इस हमले में बुरी तरह घायल हुए अतुल श्रीराम खोड (22, चिचफैल) नामक युवक को इलाज हेतु इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी हालत फिलहाल गंभीर बतायी गई है.
जानकारी के मुताबिक रेल्वे में कार्यरत रहने वाली एक महिला के यहां पर अतुल खोड वाहन चालक के तौर पर काम करता है. उक्त महिला का कुछ समय पहले अपने पति के साथ अलगाव हो चुका है तथा दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इसी दौरान अतुल खोड ने उक्त महिला के निजी वाहन को दुरुस्ती हेतु बडनेरा स्थित वर्कशॉप में डाला था. जहां से उक्त वाहन को वापिस लाने हेतु अतुल खोड अपने भानजे अमर मेश्राम के साथ आज दोपहर बडनेरा की ओर जा रहा था. परंतु अतुल खोड जैसे ही अपने भानजे के साथ बेनाम चौक परिसर में पहुंचा, तो उक्त महिला के पति ने अपने 4-5 साथिदारों के साथ मिलकर अतुल खोड व अमर मेश्राम को घेर लिया. साथ ही उक्त महिला के पति ने अतुल खोड के साथ गालिगलौज करनी शुरु कर दी और अचानक ही चारो-पांचों लोगों ने अपने पास से चाकू निकालकर अतुल खोड पर चलाने शुरु कर दिए. इस हमले में अतुल खोड को चाकू के करीब 4 गहरे घाव लगे. अतुल को बुरी तरह से घायल करने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. पश्चात अमर मेश्राम ने राजापेठ पुलिस को सूचित करने के साथ ही आसपास स्थित लोगों की सहायता से अतुल खोड को जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया. जहां पर फिलहाल अतुल खोड की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Back to top button