अमरावतीमहाराष्ट्र
धारदार हथियार से जानलेवा हमला

दर्यापुर /दि. 18– सवारियां भरने को लेकर हुए विवाद के चलते एक निजी वाहन चालक ने दूसरे वाहन चालक पर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. कल सोमवार 17 मार्च की सुबह 8 बजे घटित इस घटना में संदीप भास्कर कलसकर (34, शिंगणवाडी) गंभीर रुप से घायल हुआ है.
इस घटना को लेकर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दर्यापुर-अकोट रोड स्थित शिवर रोड चौफुली पर संदीप कलसकर अपने निजी वाहन में यात्रियों को बिठा रहा था, तभी वहां उपस्थित एक अन्य वाहन चालक पंकज पखाले ने इसे लेकर झगडा करते हुए संदीप कलसकर की कॉलर पकडी और गालीगलौच करते हुए तेज धारदार हथियार से उसकी पीठ पर तीन वार किए. जिससे संदीप कलसकर गंभीर रुप से घायल हुआ. जिसे इलाज हेतु उपजिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया.