अमरावती

येरड-चांदूरखेडा रास्ते के पुल पर पड़ा जानलेवा गड्ढा

नागरिकों की शिकायतों की ओर निर्माणकार्य विभाग का दुर्लक्ष

चांदूर रेल्वे/दि.4– तहसील के नागपुर-औरंगाबाद एक्सप्रेस हाइवे समीप के येरड-चांदुरखेडा रास्ते के पुल पर बड़ा जानलेवा गड्ढा पड़ा है. वह नागरिकों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकता है. लेकिन निर्माण कार्य विभाग द्वारा इस पुल पर के गड्ढे की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया है.
येरड-चांदूरखेडा इस रास्ते के पुल पर गड्ढा पड़ने की जानकारी येरड खरबी के नागरिक पुरुषोत्तम देशमुख, विजय बावणे ने स्वयं जिला परिषद निर्माणकार्य उपविभाग, चांदूर रेल्वे कार्यालय में जाकर दी. पश्चात शनिवार को जिला परिषद निर्माणकार्य उपविभाग चांदूर रेल्वे कार्यालय के कर्मचारी रमेश वानखडे को जांच के लिए भेजा गया था. इस समय संबंधित कर्मचारियों को येरड खरबी, चांदूरखेडा के नागरिकों ने घेराव कर रास्ते की समस्या बताई. पश्चात संबंधित कर्मचारी ने पुल की जांच कर गड्ढा होने की जानकारी वरिष्ठों को दी.
रात के समय दुपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को इस पुल पर का गड्ढा ध्यान में न आने से दुर्घटना होनी की संभावना है.जिसके चलते रास्ता तुरंत दुरुस्त किया जाये ऐसी मांग येरड,खरबी, एकलारा,चांदूरखेडा,झिबला के नागरिक विजय बावणे,पुरुषोत्तम देशमुख,रवीन्द्र गुल्हाने,अमोल वानखडे,रामेश्वर मेश्राम,प्रकाश वानखडे, मुरलीधर डेहणीकर, सोनू देशमु, सौजन्य देशमुख नितीन भोयर, ज्ञानेश्वर डेहणीकर, दिवाकर मरस्कोल्हे, संतोष काले, नंदू सावलीकर, सागर डुबडुबे, शुभम देशमुख, मारबदे आदि ने की है.

Related Articles

Back to top button