अमरावती

येरड-चांदूरखेडा मार्ग पर जानलेवा गड्ढे

रास्ते पर जमा हो रहा बारिश का पानी

चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१९ – तहसील के येरड- चांदूरखेडा मार्ग की हालत काफी जर्जर हो चुकी है. लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इस मार्ग की लीपापोती करने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
यहां बता दें कि ग्रामीण इलाकों के विकास में रास्तों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. बावजूद इसके चांदूर रेल्वे तहसील के घुईखेड के समीप येरड से चांदूरखेडा मार्ग नागपुर-औरंगाबाद सुपर एक्सप्रेस हाइवे तक 2 कि.मी. की दूरी है. लेकिन इस मार्ग की हालत काफी बदतर हो चुकी है. रास्ते पर का डामर पूरी तरह से उखड़ गया है. गिट्टी भी बाहर निकलने से रास्ते पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं. इस मार्ग से गुजरते समय वाहन धारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे गड्ढे तालाब का रुप धारण कर लेते हैं. नागरिकों को वाहन चलाते समय गड्ढों में जमा पानी की वजह से पता नहीं चल पाता है कि यहां पर सड़क है या गड्ढा. जिससे हादसों का भी शिकार वाहनधारकों को होना पड़ रहा है. येरड-चांदुरखेडा मार्ग की मरम्मत करने की मांग ग्रामवासियों व्दारा की जा रही है, लेकिन इस मार्ग की मरम्मत को लेकर निर्माणकार्य विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button