अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ के राम मंदिर के पास सडक पर जानलेवा गड्ढे

गणेशोत्सव निमित्त क्षेत्र के नागरिकों की मार्ग दुरुस्त करने की मांग

अमरावती/दि.7– शहर के राजापेठ राम मंदिर से उडाणपुल के नीचे का मार्ग काफी खराब हो गया है. लगातार बारिश के कारण इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए है. जिससे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. गणेशोत्सव निमित्त इस मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की मांग क्षेत्र के नागेश आगुटले सहित नागरिकों ने की है.
पिछले दो माह से अमरावती शहर सहित संपूर्ण जिले में लगातार बारिश रहने के कारण अनेक परिसरो की सडके उखड गई है. गणेशोत्सव निमित्त मनपा प्रशासन की तरफ से इन सडकों की दुरुस्ती की जा रही है. लेकिन राजापेठ के राम मंदिर से उडानपुल के नीचे के मार्ग की काफी दयनीय अवस्था रहने के बावजूद इसे दुरुस्त नहीं किया गया है. सडकों पर गहरे गड्ढे रहने के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरते समय काफी सावधानी बरतनी पडती है. हर वर्ष जवाहर मैदान के पास गणेशजी की मूर्ति तथा अन्य साहित्य की दुकाने लगती है. इस कारण यहां दुपहिया और चार पहिया वाहनों की भारी भीड रहती है. उडानपुल के कारण मार्ग काफी संकरा हो गया है. इसमें सडकों पर गड्ढे रहने से सभी को काफी परेशानी का सामना करना पडता है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा इस मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button