अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

येलकोट येलकोट जय मल्हार, अपना भिडू बच्चू कडू की गगनभेदी घोषणाएं

घोडे पर सवार होकर कडू, जानकर का कूच

* विभागीय आयुक्तालय पर तगडा बंदोबस्त
* भेडपालकों के फेवर में बडे नेता मैदान में
अमरावती/दि. 7 – भेडपालकों की प्रलंबित मांगों को पूरा करने पूर्व विधायक बच्चू कडू एवं राष्ट्रीय समाज पक्ष अध्यक्ष महादेव जानकर के नेतृत्व में आज दोपहर गाडगे नगर से विभागीय आयुक्त कार्यालय हेतु जोरदार मोर्चा निकाला गया. येलकोट येलकोट जय मल्हार और अपना भिडू बच्चू कडू के निनाद में निकले मोर्चे में सैकडों भेड-बकरी पालक और धनगर समाज के युवक-युवती सहभागी हुए हैं. उसी प्रकार प्रहार के सर्वेसर्वा कडू एवं जानकर पारंपरिक वेशभूषा में एवं सिर पर पगडी धारण किए घोडे पर सवार हुए हैं. मोर्चा समाचार लिखे जाने तक पंचवटी चौक से गर्ल्स हाईस्कूल चौक की ओर बढ रहा था. उसके जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से होकर विभागीय आयुक्त कार्यालय जाने की संभावना है. वाडा आंदोलन आज के मोर्चे के नाम दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि, बच्चू कडू ने राज्य सरकार से धनगरों के फेवर में विविध मांगे रखी. उसी प्रकार उन्होंने वाडा आंदोलन करने के पूर्व उन्हें प्राप्त राज्य मंत्री की श्रेणी का त्याग किया. जब उन्होंने दिव्यांग मंत्रालय के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कडू के नेतृत्व में सैकडों भेडपाल आज के मोर्चे में सहभागी है. मोर्चा आगे बढ रहा है. धनगरों के पारंपरिक वाद्य पूरी शिद्धत से बजाए जा रहे हैं.
* तगडा बंदोबस्त, सैकडों अधिकारी मुस्तैद
विभागीय आयुक्त कार्यालय पर धनगर समाज, भेडपालकों के मोर्चे के मद्देनजर दो डीसीपी, चार एसीपी, 22 निरीक्षक, 55 एपीआई और पीएसआई सहित 350 जवानों का बंदोबस्त तैनात किए जाने की जानकारी अमरावती मंडल के प्रतिनिधि संजय पंड्या एवं शहाबाज खान ने मौके से लाइव रिपोर्टींग करते हुए दी. उन्होंने बताया कि, आयुक्तालय से 200 मीटर के फासले पर ही बैरिकेटिंग कर दी गई है. उसी प्रकार आरसीपी और दंगा नियंत्रक वज्र वाहन तैनात है. बॉडी प्रोटेक्टर और हेल्मेट उसी प्रकार ढाल आदि लेकर जवान मुस्तैद हैं. पुलिस ने पिछले मोर्चो के हिंसक हो जाने की घटना से सबक लेकर आज भारी इंतजाम कर रखा है.
* कल कलेक्टर ने ली थी मीटिंग
कलेक्टर सौरभ कटियार ने आज के मोर्चे के पहले ही भेडपालकों की मांगों और समस्याओं के बारे में सोमवार को ही मीटिंग लेकर मातहतों को निर्देश दिए थे. कलेक्टर ने कहा कि, टिकाकरण प्रभावी कर बीमारियों का फैलाव रोका जाएगा. भेडपालकों की समस्याओं का समाधान करने हर संभव मदद की जाएगी.

* मोर्चे में भेड-बकरियां भी
भेडपालक गाडगे नगर मैदान से बाजेगाजे और अपने पीले झंडे लहराते हुए विभागीय आयुक्त कार्यालय की ओर मोर्चे के रुप में मार्गस्थ है. उन्होंने अपने साथ भेड-बकरियां भी लाई है. जबकि सोमवार को जिलाधीश ने भेडपालकों से भेड-बकरियां न लाने का अनुरोध किया था. बहरहाल सैकडों की संख्या में भेडपालक आगे बढ रहे हैं.

Back to top button