केशवानंद सरस्वती जी का गगनभेदी जयकारा
अमरावती-वाठोडा महापदयात्रा में शामिल हुए सैकडों
* मार्ग में चलता रहा भजन, कीर्तन और जयघोष
अमरावती/दि. 31– मच्छीसाथ स्थित श्री स्वामीजी कृपा से वाठोडा शुक्लेश्वर स्थित समाधि स्थल तक श्री केशवानंद सरस्वती स्वामी जी महाराज के भक्तों ने रविवार को सुंदर और भक्तिमय पदयात्रा निकाली. लगभग 30 किमी की पदयात्रा में भाविक उत्साह और श्रद्धा से सहभागी हुए. उन्होंने संपूर्ण मार्ग में स्वामीजी की जय के साथ अनेक भजन, कीर्तन किए. कई लोग उत्साह से झूम उठे थे. दोपहर 4 बजे केशवधाम पहुंची पदयात्रा के भाविकों ने महाआरती में सहभाग किया. महाप्रसाद का भी लाभ लिया.
* 27 वर्षों से अन्वरत
तडके 5.30 बजे निकलनेवाली पदयात्रा का यह 27 वां वर्ष रहा. दिसंबर माह के अंतिम रविवार को पदयात्रा निकाली जाती है. जिसके विभिन्न पडाव पर श्रद्धालुओं ने पदयात्रियों के लिए मसाला दूध, अल्पोहार और चाय-बिस्कीट आदि की सेवा दी. उनमें डॉ. सारंग रामगोपाल तापडिया, राधेश्यम भट्टड और अमृता केतन त्रिवेदी, बाबूलाल राठी, संतोष महात्मे, पुष्करना फाउंडेशन, पुष्करना सत्संग मंडल और महिला मंडल का समावेश रहा. उसी प्रकार भीकमचंद राठी का भी पदयात्रा हेतु सहयोग प्राप्त होने की जानकारी केशव धाम के संचालक ने दी.
* इनका रहा सहभाग
पदयात्रियों ने स्वामी जी के प्रति अगाध श्रद्धा को व्यक्त करते हुए उत्साहपूर्ण सहभाग किया. उनमें रविशंकर व्यास, मंगला व्यास, शशि व्यास, सुनीता व्यास, साक्षी व्यास, युवराज व्यास, विश्वनाथ जी व्यास, यशोदा व्यास जुगलजी व्यास, मधु व्यास, श्रीकांत व्यास, प्रीति व्यास, लक्ष्मीनारायणजी व्यास (बीकानेर), मान्या व्यास, अमृता त्रिवेदी, गुंजन ओझा, केतन त्रिवेदी, भिकुलाल राठी, प्रमोद पुरोहित, सतीश पुरोहित, प्रीति पुरोहित, श्रुति पुरोहित, किरण पुरोहित, अनिल पुरोहित, ललित छंगनी, अनिल पुरोहित, निशा पुरोहित, अक्षद पुरोहित, ललित छंगनी, राजेश छंगनी, पूजा छंगनी, मनीष बोहरा, ज्योति बोहरा, गिरिराज पुरोहित, अजय पुरोहित, संजय पुरोहित, दीपक छंगनी, जवाहर जी व्यास, प्रमोद राठी, विशाल राठी, मनीष राठी, मोहन राठी, शरद राठी, रमन राठी, कांता राठी, सरिता राठी, कृष्णा राठी, अविश राठी, अतीश शर्मा, गोपाल शर्मा, पद्मा शर्मा, सरला शर्मा, राधेश्याम भट्टड़, भूषण, उमेश छांगानी, अलका जोशी, राकेश शुक्ला, अशोक पुरोहित, सचिन वर्मा, मनोज त्रिपाठी, जीतेंद्र जोशी, संपत कदम, विकास गायकवाड़, नेताजी बाबर, बद्री सोनी, प्रकाश गोस्वामी, अनिल छांगानी, कपिल छांगानी, तेजस ओझा, कमल तापड़िया, यश राठी आदि भक्तगण यात्रा में सहभागी थे.