अमरावतीमुख्य समाचार

हाय… महंगाई!

अनाज व तेल के दाम सातवे आसमान पर

* कीमतों में भारी उछाल से जनता हलाकन
अमरावती/ दि.28– वर्तमान में सभी को कमरतोड महंगाई का सामना करना पड रहा है. इन दिनों रोजमर्रा की चिजों के साथ ही अनाज व तेल के दाम सातवे आसमान पर है. जिससे लोगों की रोज की थाली का नियोजन गडबडा गया है. महंगाई का हाल यह है कि, जो गेहूं दो महिने पहले तक 2200 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था, वह अब 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल हो गया हैं. चावल, तेल, डालडा, विभिन्न दाले आदि की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. अब आगामी दिनों में यह कीमतें और बढेंगी, ऐसा व्यापारियों का कहना है.
पहले ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब दुगुनी कीमत पर अनाज खरीदने की नौबत आयी है. शहर के थोक बाजार के व्यापारियों से बातचित करने पर उन्होंने बताया कि, सभी चिजों के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है. आगामी कुछ दिनों में शादियों का सिजन शुरु होगा, वहीं कई लोग गुडी पाडवा के बाद अनाज का स्टॉक खरीदने पर जोर देते है. ऐसे में डिमांड बडने से अनाज व तेलों के दामों में और इजाफा संभव है. दूसरी ओर युक्रेन में शुरु युध्द के परिणाम भी तेलों के दाम बढा रहे है.

अनाज/तेल जनवरी-फरवरी मार्च में दाम
गेहूं (लोकवन) 2200 से 2600 2500 से 3000
गेहूं (शरबती) 2200 से 2600 2500 से 3000
गेहू (नर्मदा) 2800 से 3000 3500 से 4000
चना दाल 5200 से 5400 5600 से 6000
तुअर दाल 9200 से 9600 8500 से 9800
मुंग दाल 8100 से 9000 8800 से 9400
उडद दाल 7900 से 8000 8000 से 8500
उडद मोगर 8000 से 9800 8000 से 10,000
चावल(बासमती) 6000 से 8000 8000 से 10,000
चावल(कालीमुछ) 5000 से 5400 5200 से 5600
चावल(एचएमटी) 3600 से 3700 3800 से 4200
चावल (कोलम) 4600 से 4700 4800 से 5200
जवारी 2300 से 2500 2650 से 3500
बाजरी 2300 से 2500 2500 से 2700
बरबटी मोगर 6600 से 7800 6300 से 7200
वटाणा 6800 से 7000 6000 से 8500
तेल फल्ली 2200 से 2250 2600 से 2650
तेल सोयाबीन 2100 से — 2580 से 2650
तेल सनफ्लावर 2000 — 2600 से 2700
तेल पामोलीन 1950 से 2000 2450 —
डालडा 1900 — 2500 से 2600

Related Articles

Back to top button