गणोरी में महंमद खान महाराज की पुण्यतिथि महोत्सव आरंभ
आज से 9 अक्तूबर तक धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम
भातकुली/ दि. 30– भातकुली तहसील गणोरी यह सर्वधर्म संभाव का संदेश देने वाला गांव पंचक्रोशी में प्रसिध्द है. यह हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर महमंद खान महाराज की पुण्यतिथि महोत्सव 30 सितंबर से 9 अक्तूबर तक आयोजित की गई है. इस महोत्सव में इस वर्ष शिवमहापुराण कथा हभप प्रशांत महाराज ताकोेते की सुमधुर वाणी से होगी. इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग सहभागी होते हे.
इसके दैनंदिन कार्यक्रम इस प्रकार है- काकडा आरती सुबह 4.30 से 5.30 योग शिविर सुबह 5.30 से, शिवपुराण सुबह 9 से 12 व दोपहर 3 से 6, हरिपाठी रोज सायंकाल 6 से 7 हरिकीर्तन , 30 सितंबर रात 9 से 12 भक्तिसंगीत सु. श्री. रामप्रियाश्रीजी की वा , 1 अक्तूबर रात 9 से 12 हरि कीर्तन पदमाकर महाराज तसरे द्बारा 2 अक्तूबर को सुबह 9 से 12 व्याख्यान प्रा. दिलीप काले. विषय- संत गाडगेबाबा का जीवन चरित्र .
प्रदर्शनी -संत गाडगेबाबा के फोटो में श्री छत्रपति शिवाजी महाराज कालीन दुर्मिल शस्त्रे, जरूरतमंद व शालेय विद्यार्थियों केा साइकिल व स्कूल बैग का वितरण तथा नितीन कदम अध्यक्ष की संकल्प बहुउद्देशीय संस्था रात 9 से 12 हरि ओम महाराज निंबालकर का हरीकीर्त
3 अक्तूबर रात 9 से 12 व्याख्यान – छत्रपति शिवाजी महाराज के अपरिचित इतिहास, व्याख्याता प्रा. प्रतिक पाथरे.
4 अक्तूबर की रात 9 से 12 हभप श्रीनिवास महाराज अडगोकर का हरीकीर्तन , 5 अक्तूबर की रात 9 से 12 सरपंच परिषद, 6 अक्तूबर की रात 9 से 12 वर्हाडी हास्य कवि सम्मेलन , 7 अक्तूबर सुबह 6 बजे काकडा आरती व श्री की भव्य शोभायात्रा और नगर प्रदशिणा, दोपहर 4 से 6 , मातृ- पितृ पूजन रात 9 बजे हरीकीर्तन हभप अरूण महाराज लांडे (विनोदाचार्य). 8 अक्तूबर दोपहर 2 से 5 काले का कीर्तन व सांयकाल 6 बजे महाप्रसाद.
9 अक्तूबर की सुबह 9 से 12 भव्य रथयात्रा व दहीहंडी व सायंकाल 7 से 11 सांस्कृतिक कार्यक्रम इस तरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में पंचक्रोशी के भक्त मंडल उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन परमहंस महंमद खान माराज संस्थान, उत्सव समिति व गणोरी ग्रामवासियों ने किया है.