अमरावती

युवक की पानी में डूबने से मौत

मुर्तिजापुर की घटना

मुर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.२३ – मुर्तिजापुर शहर के जुनी बस्ती पठानपुरा निवासी नसीरुद्दीन अब्दुल मुस्ताक उर्फ सद्दाम (30) की रविवार की दोपहर नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार नसीरुद्दीन अब्दुल मुस्ताक उर्फ सद्दाम कमलगंगा नदी में तैरने के लिए गया था. इस दरमियान अचानक पानी की गहराई में डूब गया. इस समय पठानपुरा क्षेत्र के अन्य युवकों ने सद्दाम का शव पानी से बाहर निकालकर लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में दाखिल करवाया. मामले की जांच मुर्तिजापुर पुलि कर रही है.

Back to top button