अमरावतीविदर्भ

तैरने गई युवक की डूबने से मौत

वालकी स्थित बोर नदी के बांध की घटना

नांदगांव पेठ/दि.२३ – यहां के वालकी स्थित बोर नदी के बांध में तैरने गए एक व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई. यह घटना सोमवार की देर शाम के वक्त उजागर हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
वसंतराव शंकरराव माथने (५०, रहाटगांव) यह नदी में डूबकर मरने वाले व्यक्ति का नाम है. वालकी ग्राम स्थित बोर नदी के बांध में सोमवार को एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई दिखाई दी तब अभियंता अहिरे ने नांदगांव पेठ पुलिस कर्मचारी ज्ञानेश्वर चवरे को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने तेैराको की सहायता से लाश बांध के पानी के बाहर निकाली. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त वसंतराव माथने के रुप में की. पुलिस को बांध के पास वसंतराव के पकडे मिले. जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि वसंतराव तैरने के इरादे से बांध के किनारे अपने कपडे उतारकर बांध में छलांग लगाई है. तैरते समय डूबने के कारण मौत हो गई है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनाम कर वसंतराव माथने की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. नांदगांव पेठ ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. आगे की तहकीकात एएसआई रqवद्र देशमुख कर रहे है.

Related Articles

Back to top button