अमरावती/ दि.7– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बोरगांव धर्माले स्थित बोर नदी में डूबकर संजय मोहोड नामक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. संजय पिछले 7 दिनों से घर से लापता था. उसे मिर्गी की बीमारी भी थी, ऐसी जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस से मिली है.
संजय गुलाबराव मोहोड (55, बोरगांव धर्माले) यह बोर नदी में डूबकर मरने वाले व्यक्ति का नाम है. शिकायतकर्ता राहुल चंद्रमणी मोहोड (35, बोरगांव धर्माले) ने पुलिस को बताया कि, मृतक संजय मोहोड उसके चाचा है. संजय को शराब पीने की लत थी. पिछले 35 वर्षों से पत्नी से तलाक ले लिया था. इस वजह से वह राहुल के पास ही रहने लगा. दिनभर काम कर भोजन करने आता था. घर से चार-चार दिन गायब रहता था. घटना के सात दिन पहले संजय मोहोड घर से निकल गया. तब से लौटा ही नहीं. शिकायतकर्ता को लगा कि, आज नहीं तो कल लौट आयेगा. परंतु शिकायतकर्ता को जानकारी मिली कि, सचिन हिवसे एक खेत के पीछे बोर नदी में एक व्यक्ति की लाश पडी है, तब वह नदी के किनारे देखने गया. मृतक के कपडे व हाथ के गोंदन से उसकी संजय मोहोड के रुप में शिनाख्त की. राहुल मोहोड ने बताया कि, उसके चाचा को शराब पीने व मिर्गी की बीमारी होने के कारण उन्हें किसी पर किसी तरह का संदेह नहीं है. इसपर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.