अमरावती/प्रतिनिधि/दि.३ -स्थानीय विलास नगर स्थित मनपा शाला में कोरोना जांच हेतु चलाये जा रहे रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर में उस समय हडकंप मच गया, जब यहां पर थ्रोट स्वैब की जांच कराने हेतु आये व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच पश्चात रिपोर्ट आने से पहले ही हार्ट अटैक के चलते मौत हो गयी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिरजगांव मोझरी निवासी विश्वास सूर्यभान कडू नामक ५८ वर्षीय व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा एंजीओप्लास्टी कराने की सलाह दी गई है. जिसके चलते वह भरती होने हेतु मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल पहुंचा. जहां पर उसे पहले रैपीड एंटीजन टेस्ट करवाते हुए रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया. जिसके चलते यह व्यक्ति अपनी कोरोना टेस्ट कराने हेतु विलासनगर स्थित मनपा शाला क्र. १७ में पहुंचा और अपना थ्रोट स्वैब सैम्पल देकर रिपोर्ट मिलने का इंतजार करने लगा, लेकिन रिपोर्ट मिलने से पहले ही इस व्यक्ति को हृदयाघात का तीव्र झटका आया और वह गश खाकर गिर पडा. जिसकी जानकारी तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल को दी गई. जिसके बाद यहां पर तुरंत ही डॉक्टरों का एक दल एम्बुलन्स के जरिये पहुंचा और इस व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करते हुए उसे तुरंत ही इर्विन अस्पताल में भरती कराया गया. किंतु तब तक इस व्यक्ति की सांस उखड चुकी थी, ऐसी जानकारी है. इसके बाद जिला सामान्य अस्पताल प्रशासन द्वारा इस व्यक्ति के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई. समाचार लिखे जाने तक इस व्यक्ति का शव जिला सामान्य अस्पताल में ही रखा हुआ था.