
* कलेक्टर कटियार का आवाहन
* यातायात विभाग की हेल्मेट जनजागृति रैली
अमरावती /दि.16– जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु का प्रमाण कम करने के लिए सभी को पहल करनी चाहिए. शासन ने अमरावती के लिए विविध उपाय योजनाओं हेतू भरपूर फंड दिया है. फंड का भली प्रकार नियोजन करना है. जिलाधीश सडक सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे. इस समय लोनिवि की कार्यकारी अभियंता रुपा गिरासे, आरटीओ उर्मिला पवार, सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे उपस्थित थे.
बैठक में गत वर्ष शहर और जिले में हुई सडक दुर्घटनाओं का ब्यौरा लेकर आकलन किया गया. कलेक्टर ने कहा कि, हादसो में घायलों को जल्द से जल्द उपचार मिलना चाहिए. इसके लिए पुलिस को कदम उठाने होंगे. लोगों से घायलों की मदद करने के बारे में जागरुकता पर कलेक्टर ने जोर दिया.
इस समय हेल्मेट जनजागृति रैली निकाली गई. जिसे सौरभ कटियार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के माध्यम से दुपहिया चालकों को हेल्मेट का उपयोग करने का आवाहन किया गया. जिलाधीश कार्यालय से प्रारंभ हुई रैली गर्ल्स हाईस्कूल, बसस्थानक, स्टेशन चौक, राजकमल, राजापेठ होते हुए इर्विन चौक पर यातायात शाखा कार्यालय में परिपूर्ण हुई. आरटीओ के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर ने संचालन किया.