अमरावती

सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉक्टर की सडक दुर्घटना में मौत

धामणगांव-यवतमाल बायपास की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.५ – अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में ड्युटी कर वापस लौट रहे डॉक्टर की सडक दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना धामणगांव-यवतमाल बायपास मार्ग पर शनिवार की रात १० बजे घटी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
नितीन वेणुतादास भारशंकर (४८, धामणगांव रेलवे) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले डॉक्टर का नाम है. नितीन भारशंकर अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कार्यरत थे. ड्युटी पूरी करने के बाद वे अमरावती से अपने घर धामणगांव वापस लौट रहे थे. धामणगांव से केवल १ किलोमीटर दूरी पर रात १० बजे यवतमाल बायपास मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल के पास बेहोशी के हालत में दिखाई दिये. उन्हें सबसे पहले ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, लेकिन हालत नाजूक होने के कारण उन्हें यवतमाल के अस्पताल रेफर किया. परंतु इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. नितीन भारशंकर के पीछे पत्नी डॉ.कल्पना भारशंकर, एक पुत्री ऐसा भरापुरा परिवार है. कल रविवार की दोपहर स्थानीय स्मशान भूमि में नितीन के पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया गया. मृतक नितीन की पत्नी डॉ.कल्पना भारशंकर निंबोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारी है. लाभचंद मुलचंद राठी विद्यामंदिर कावली में मुख्याध्यापक सिध्दार्थ हेडवे के डॉ. नितीन भारशंकर दामाद थे.

Related Articles

Back to top button