मोर्शी/दि. २१ – बारिश की वजह से फसल को हुआ नुकसान देखते समय किसान को अचानक जोरदार दिल का दौरा पडा. जिसके कारण इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना मोर्शी तहसील के येवती परिसर स्थित बेलोरा में घटी.
जानराव तुकाराम गडलिंग (५५) यह दिल का दौरा पडने के कारण मरने वाले किसान का नाम है. जानराव के खेत में कपास, संतरा, मोसंबी की फसल लगाई थी. पिछले कुछ दिनों से वापसी की बारिश शुरु होने से फसल का बडे पैमाने में नुकसान हुआ है. १७ अक्तूबर को गडलिंग जब फसल देखने के लिए खेत में गए, उस समय नुकसान देखकर जोरदार धक्का लगा, जिससे दिल का दौरा पडने के कारण गडलिंग को मोर्शी उपजिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. मगर स्वास्थ्य में सुधार न आने के कारण डॉक्टर ने नागपुर ले जाने की सलाह दी. मगर इस दौरान गडलिंग की मौत हो गई. मोर्शी पंचायत समिति उपसभापति माया वानखडे, भाजपा किसान मोर्चा तहसील अध्यक्ष अशोक ठाकरे ने मृतक गडलिंग के घर जाकर परिवार के सदस्यों को सात्वना दी. इस समय मृत किसान परिवार को शासन की ओर से ५ लाख रुपए की सहायता दी जाए, ऐसी मांग माया वानखडे ने की. जानराव गडलिंग के पश्चात दो बेटे, दो बेटी ऐसा भरापुरा परिवार हैै.