अमरावतीमहाराष्ट्र
मनोरोगी महिला की मौत
अमरावती /दि. 9– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले सभानगर के पास रहनेवाली एक मनोरुग्ण महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक महिला का नाम समीना परवीन वहाबोद्दीन (35) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मनोरोगी थी. उसने दवाई लेने की जगह चिटी मारने की दवाई खा ली. इस कारण उसकी तबियत बिगडने से उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां रविवार 8 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.