अमरावती

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में सडक पार कर रहे व्यक्ति की मौत

दर्यापुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.26 – अंजनगांव से दर्यापुर रोड पर शिवगैरबाबा कॉलोनी कटारमल होटल के पास तेज रफ्तार वाहन ने सडक पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति की अकोला में उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार शिवगैरबाबा कॉलोनी में रहने वाले बादल शिंदे और उसके अन्य दो-तीन साथी 24 नवंबर की रात 8 बजे के करीब कटारमल होटल के पास रोड के साइड के पुल पर बैठकर बाते कर रहे थे. तभी बादल शिंदे का चचेराभाई ज्योतिराम शिंदे सडक पार कर उनके पास आ रहा था. तभी अंजनगांव रोड से एक सफेद कलर की गाडी तेज गति से आ रही थी. इस वाहन ने ज्योतिराम को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वाहन का नंबर प्लेट सडक पर गिर गया. गाडी का नंबर एमएच 30/एए 1453 होने से उस वाहन का पीछा किया, लेकिन वह तब तक फरार हो चुका था. घायल ज्योतिराम शिंदे को उपचार के लिए अकोला के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दर्यापुर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button