अमरावतीमुख्य समाचार

जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति की मौत

हत्या की धारा के तहत मामला हुआ दर्ज

अमरावती /दि.22– विगत 3 सितंबर की सुबह माहुली जहांगिर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय ओंकार पवार (50) ने अपने पडोस में रहने वाले अनिल सुरेश भोसले (42) को जूते पहनने के चलते विवाद करते हुए सिर पर ईट मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद अनिल भोसले को इलाज के लिए नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर 20 सितंबर को अनिल भोसले की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह जानकारी मिलते ही माहुली जहांगिर पुलिस ने विजय ओंकार पवार के खिलाफ दर्ज मामले में भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध जोड दिया है. साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है.
पता चला है कि, अनिल भोसले व विजय पवार विगत कई वर्षों से सारसी गांव में एक-दूसरे के अडोस-पडोस में ही रहते आए है. साथ ही वे एक-दूसरे के आपस में रिश्तेदार भी है. 3 सितंबर को सुबह 8 से 8.30 बजे के दौरान दोनों के बीच जूते पहनने को लेकर झगडा हुआ. जिसके चलते विजय पवार ने तैश में आकर अनिल भोसले के सिर पर ईट दे मारी. जिससे अनिल भोसले के सिर पर काफी गहरी चोट लगी और बडे पैमाने पर खून बहने लगा. ऐसे में उसे तुरंत ही नागपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर करीब 17 दिनों तक चले इलाज के पश्चात अनिल भोसले की मौत हो गई. यह जानकारी मिलते ही माहुली पुलिस ने विजय पवार के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button