अमरावती

आसमानी बिजली की चपेट में आये व्यक्ति की मौत

धारणी से 10 किलोमीटर दूर सलाई गांव की घटना

आज दोपहर 3.45 बजे खारी खेत से सलाई गांव लौट रहा था
धारणी-दि.8  आसमानी बिजली की चपेट में आने के कारण एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई. आज दोपहर के समय अचानक मौसम ने करवट बदला और बिजली की कडकडाहट के साथ तेज बारिश शुरु हुई. इस दौरान सलाई गांव निवासी देवरास दारसिंबे नामक व्यक्ति खारी गांव में खेत से काम निपटाकर गांव लौटते समय आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना दोपहर 3.45 बजे घटी.
देवरास धन्नालाल दारसिंबे (42, ग्राम सलाई) यह आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने के कारण मरने वाले व्यक्ति का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार धारणी से 10 किलोमीटर दूर सलाई गांव में रहने वाला किसान देवरास सुबह के समय खारी स्थित अपने खेत में काम करने गया था. काम निपटाने के बाद दोपहर के समय खारी से अपने गांव सलाई पैदल ही लौट रहा था. रास्ते में नहर के पास से गुजरते समय अचानक आयी तेज बारिश के बीच आसमान से कडकडाती हुई बिजली गिरी. उसकी चपेट में आते ही देवरास की बीच रास्ते में ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पटवारी और पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. इसकी सूचना मिलते ही विधायक राजकुमार पटेल ने उनकी एम्बुलेंस उपलब्ध कराई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर देवरास दारसिंबे की लाश पोस्टमार्टम के लिए धारणी उपजिला अस्पताल रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button