अमरावती

सडक दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी की मौत

शिरजगांव-परतवाडा मार्ग की घटना

अमरावती/दि.६ – शिरजगांव-परतवाडा मार्ग पर मोटरसाइकिल के हादसे में पुलिस कर्मचारी की घटनास्थल पर मौत हो गई. यह दुर्घटना कल सोमवार की शाम ७.३० बजे घटी. खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
सडक दुर्घटना में मरने वाले पुलिस काँस्टेबल का नाम सुने बताया गया है और वह शिरजगांव पुलिस थाने में कार्यरत थे. मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव थाने में कार्यरत पुलिस काँस्टेबल सुने शिरजगांव-परतवाडा की ओर जा रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने सुने की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुने सिर के बल रास्ते पर जा गिरे, सिर और पैर में गहरी चोट लगने के कारण सुने की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शिरजगांव पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की ओैर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुुुरु की है.

Back to top button