अमरावती/दि.८ – नांदगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत के रहाटगांव निवासी आरोपी छेडछाड के मामले में गिरफ्तार होने के बाद उसे न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया था. मगर इस दौरान बीते सोमवार की सुबह कैदी की अचानक मौत हो गई. जिससे जेल प्रशासन में खलबली मच गई.
अतुल वसंत कडू (३२, रहाटगांव) यह महिला से छेडछाड, मारपीट करने व गालीगलौज कर धमकाने के मामले में ३ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. नांदगांव पेठ पुलिस ने ४ सितंबर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया. उसपर अदालत ने अतुल कडू को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. जेल ले जाते ही सबसे पहले उसकी कोरोना जांच की गई. रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद भिवापुरकर अंध विद्यालय में बनाये गए अस्थायी जेल में उसे रखा गया था. ६ सितंबर की सुबह उसे अस्वस्थ्य लगने लगा. तबीयत बिगडने के कारण अतुल कडू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर इलाज के दौरान ७ सितंबर की सुबह ८ बजे उसकी मौत हो गई. फिलहाल अतुल कडू की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. फे्ररजपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. इनकैमेरा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आयेगी.
रविवार अचानक तबीयत बिगडी
दो दिन पहले ही जेल में आये अतुल कडू की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटीव आयी थी. रविवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब हो जाने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मरने का कारण स्पष्ट होगा.
– रमेश कांबले, जेल अधिक्षक