
अमरावती /दि.27– घर में पलंग से नीचे गिरने के कारण घायल हुई एक 62 वर्षीय महिला की नागपुर के मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. यह घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के हैदरपुरा में घटित हुई. मृतक महिला का नाम फहेमिदा बी निजाम खान है.
जानकारी के मुताबिक हैदरपुरा के मक्का मस्जिद के सामने रहने वाली फहेमिदा बी निजाम खान (62) नामक महिला पिछले 5-6 साल से तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वह घर में पलंग पर ही आराम करती थी. 20 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे वह घर में ही पलंग से अचानक गिर पडी. इस कारण उसके सिर पर चोटे आ गई थी. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसे नागपुर मेडिकल अस्पताल में 22 फरवरी को भर्ती किया गया. 24 फरवरी को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. नागपुर से यह रिपोर्ट नागपुरी गेट पुलिस को प्राप्त होने के बाद बुधवार 26 मार्च को पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.