अमरावती

वर्धा के उत्तमगल्वा कंपनी के एक कामगार की मौत

12 दिनों से नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में जूझ रहा था मौत से

अमरावती/दि.14 – वर्धा जिले के भूगांव स्थित उत्तमगल्वा कंपनी में हुए ब्लास्ट में 39 मजदूर बुरी तरह झुलस गये थे. घायल कामगारों में से अभिषेक भौमिक ने नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में आज रविवार को सुबह दम तोड दिया. अभिषेक भौमिक यह मूलत: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का निवासी है. शटडाउन और उसके बाद मेंटेनन्स काम के लिए भूगांव स्थित उत्तमगल्वा कंपनी प्रशासन ने कुछ कुशल कामगारों को बुलाया था. उसमें अभिषेक का भी समावेश था.

Back to top button