सडक दुर्घटना में घायल युवक की मौत
जिला अस्पताल में इलाज के बाद पीडीएमसी में किया गया था रेफर
नांदगांव पेठ बस स्टैंड की घटना
अमरावती/दि. १५ – नांदगांव पेठ बस स्टैंड परिसर में ९ अक्तूबर को एक चार पहिया वाहन ने प्रवीण गजभिये को जोरदार टक्कर मारी थी. प्रवीण पर जिला अस्पताल में इलाज जारी था. दो दिन पूर्व पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया. मगर कल बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान आईसीयू में प्रवीण की मौत हो गई.
बता दे कि नांदगांव पेठ बस स्टैंड परिसर में हुई सडक हादसे की घटना में प्रवीण के बाये पैर में काफी गहरी चोट लगी. परिसर वासियों ने एम्बुलेंस की सहायता से प्रवीण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के बाद परिवार के सदस्यों ने दो दिन पूर्व पीडिएमसी में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान बुधवार को प्रवीण की मौत हो गई. प्रवीण पत्रकारिता क्षेत्र में कुछ समय कार्यरत रहा. उसके अलावा फिलहाल सिटी लैंड में वह नौकरी करता था. प्रवीण गजभिये के पश्चात पत्नी, दो बच्चे, मां, बहन ऐसा भरापुरा परिवार है.