
-
१०-१२ दिनों से चल रहा था इलाज,
-
युवा स्वाभिमान पार्टी के कट्टर समर्थक थे तरडेजा
-
राणा दम्पत्ति के बेहद नजदिकी लोगों में था शूमार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के सामने स्थित होटल दिल्ली दरबार के संचालक तथा दस्तूरनगर परिसर निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमर तरडेजा का ३५ वर्ष की आयु में बुधवार २६ अगस्त को निधन हो गया.
अमर तरडेजा विगत कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में भरती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बता देें कि, युवा स्वाभिमान पार्टी के कट्टर व समर्पित कार्यकर्ता अमर तरडेजा को सांसद एवं विधायक रवि राणा के बेहद नजदिकी लोगोें में माना जाता था. उनके अकस्मात निधन से युवा स्वाभिमान पार्टी कार्यकर्ताओं सहित शहर में सर्वत्र शोक की लहर व्याप्त है. साथ ही उनके निधन की खबर पता चलते ही विधायक रवि राणा तुरंत ही मुंबई से अमरावती के लिए रवाना हुए है.