अमरावतीमुख्य समाचार

सर्पदंश से भाई व बहन की मौत

थिलोरी गांव की घटना

अमरावती/दि.५-दर्यापुर तहसील के थिलोरी गांव में सर्पदंश से भाई-बहन की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार थिलोरी में रहनेवाले भीमराव चव्हाण के घर पर भातकुली तहसील के डाली पाटण निवासी भाई और बहन पढ़ाई करने के लिए रह रहे थे. गांव में पढाई नहीं होगी इसीलिए माता-पिता ने बच्चों को मौसी के घर पर भेजा था.
लेकिन शनिवार की रात एक बजे के करीब अचानक घर में सांप निकला व सांप ने पवन चव्हाण और उसकी बहन स्वाति चव्हाण को दंश कर लिया. इस बारे में घर के सदस्यों को जानकारी मिली उन्होंने तत्काल दोनों भाई व बहन को दर्यापुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. परंतु वहां पर उपचार नहीं मिलने से दोनों को रासेगांव लाया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों भाई व बहन की मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.

Back to top button