अमरावती

पूर्व पार्षद निसार मंसुरी का इंतकाल

अमरावती/दि.15- मनपा पूर्व पार्षद निसार अहेमद अब्दुल हमीद मंसुरी का लंबी बिमारी के चलते 72 वर्ष की उम्र में बुधवार की रात 1 बजे निधन हो गया. वे 2007 में मनपा चुनाव में कॉग्रेस का अवसर ठुकरा कर जनता दल पार्टी से भारी मतों से चुन कर आए थे. 2007 से 2012 के कार्यकाल में वे अल्पसंख्याक कल्याण समिती सदस्य, मनपा स्थायी समिती सदस्य व रेल्वे दक्षता समिती सदस्य के रुप में उनका कार्यकाल रहा. वर्तमान में वे शहर कॉग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त थे. उनका मंसुरी बिरादरी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार था. अपनी तेज आवाज व हर मुद्दों को लेकर उनके कार्य व निष्ठा के चलते शहर में उनकी अच्छी खासी पहचान थी. आज सुबह उनके निधन की खबर फैलते ही उनके निवास छाया नगर में उनके शुभचिंतकों व परिचितों का तांता लग गया. उनके निवास पर सुबह राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके सहित अनेक राजनितिक क्षेत्र से जुडे गणमान्यों ने भेंट देकर निसार मंसुरी के परिवार को सांत्वना दी. उनका जनाजा दोपहर 2 बजे उनके निवास स्थान से निकाला गया. जनाजे की नमाज हैदरपुरा ईदगाह कब्रस्तान में अदा की गयी. जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में कॉग्रेस, राकांपा सहित अनेक राजनितीक पार्टियों व संगठनों से जुडे मान्यवर मौजुद थे. निसार मंसुरी अपने पीछे पत्नी, एक बेटा, भाई नियाज मंसुरी व उनका परिवार सहित भरा-पुरा परिवार छोड गए.

Back to top button