अमरावती

बस की टक्कर में फल बिक्रेता की मृत्यु

नांदगांव खंडेश्वर की घटना

  • एसटी चालक के खिलाफ अपराधद दर्ज

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.१८ – सडक से जाते समय एक फल बिके्रता को बस ने जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस टक्कर में फल बिक्रेता को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. यह घटना 16 सितंबर की शाम 6 बजे के दौरान नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के बाजार चौक में घटीत हुई.
सुनील विठ्ठल जोगदंड (40, वटफली) बस की टक्कर में मृत्यु होने वाले व्यक्ति का नाम है. जानकारी के अनुसार सुनील जोगदंड यह फल बिक्री के लिए नांदगांव खंडेश्वर में आया था. बाजार चौक मार्ग से वह जा रहा था. इसी समय बस क्रमांक एमएच 14/बीटी 4359 ने उसे जबर्दस्त टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सुनील जोगदंड गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले की शिकायत मृतक सुनील का रिश्तेदार दशरथ राजाराम घोडे (50, वटफली) ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाने में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर नांदगांव पुलिस ने आरोपी एसटी चालक मनोहर रामभाऊ वगारे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Back to top button