अमरावतीमुख्य समाचार

हाजी गुलजार आजमी साहब का इंतकाल

अमरावती/दि.22 – जमीयत उल उल्मा (अरशद मदनी) की कानूनी इमदाद कमिटी के सचिव तथा समाजी खिदमतगार हाजी गुलजार आजमी साहब का विगत शनिवार 10.30 बजे मुंबई के भायखला स्थित मसीना अस्पताल में इंतकाल हो गया. जिनकी नवाजे जनाबा पठानवाडी (भेंडी बाजार) में रात 9.30 बजे अदा की गई. जिसके बाद उन्हें नारायलवाडी कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. इस समय समाज के हजारों जिम्मेदारों ने शिरकत करते हुए हाजी गुलजार आजमी साहब को अकीदत पेश की. हाजी गुलजार साहब के इंतकाल की खबर मिलते ही अमरावती शहर सहित जिले में गमगीनी का माहौल देखा जा रहा है.

Back to top button