प्रतिनिधि/ दि.१५
अमरावती- मोका कानून के तहत जिला मध्यवर्ती कारागृह में सजा भूूगत रहे एक एचआईवी पीडित ३१ वर्षीय कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना बीते सोमवार को उजागर हुई है. सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक अपराध में उस कैदी को मोका के तहत अदालत में १० वर्ष कारावास, १० लाख रुपए जुर्माना और जुर्माना न भरने पर ४ वर्ष की अतिरिक्त सजा सुनाई थी. जिसके तहत वह जिला मध्यवर्ती कारागृह में सजा भूगत रहा था. वह कैदी एचआईवी प्रभावित था. उसके कारण उसपर कारागृह में इलाज शुरु था. इस दौरान कैदी की तबीयत अचानक बिगड गई. इस वजह से कारागृह प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. उसपर वार्ड क्रमांक १६ में इलाज शुरु था, इस दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में कारागृह के प्रभारी अधिक्षक एस.वाय. पाटिल की ओर से जेल रक्षक अरविन्द पंजाब चव्हाण(४५) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.