सरपंच और ग्राम सेवक के कारण प्राणियों की मृत्यु
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – विलास महादेवराव सूर्यकार किसान के गोठे के जानवर ग्राम पंचायत व सचिव सरपंच की निष्ठुर प्रवृत्ति के कारण चारे के बिना व पानी के बिना तडप-तडप कर मर गये. हाल ही में श्री विलास महादेवराव सूर्यकार इस किसान के खिलाफ ग्रामपंचायत खेड ने एकपात्री अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया था. वास्तविकता में ऐसे मामले मेें बाधा लानेवाले व्यक्ति के खिलाफ सचिव अथवा सरपंच ने नियमानुसार प्रक्रिया कर कार्रवाई करना जरूरी था. ऐसी फिर्याद दोनों ओर से करनी चाहिए थी.
धर में शादी होने की गडबडी लडकी ेके दो काका जेल में व गोठे मं ्रप्रतिबंध ऐसी स्थिति में गोठे के जानवरों को चारा पानी कौन व कहा से देंगे. यह समस्या निर्माण हो गई है. ऐसा निर्दय ग्रामसेवक को ऐसा करना कैसे अच्छा लगा. एक जानवर की मृत्यु हुई और कितने जानवरों की मृत्यु होगी इस निर्दयता के कारण कुछ बता नहीं सकते. ऐसे लोगों के खिलाफ तीव्र चर्चा गंाव में हो रही है.