अमरावतीमुख्य समाचार

शॉक लगने से महावितरण कर्मी की मौत

रवि नगर परिसर की घटना

* कनेक्शन काटने चढा था खंभे पर
अमरावती/ दि.25 – स्थानीय रवि नगर परिसर के छांगाणी नगर में आज दोपहर 12 बजे के आसपास उस समय हडकंप मच गया, जब एक महावितरण कर्मी को विद्युत पोल पर चढने के बाद बिजली का जोरदार झटका लगा और वह वहां से सीधे नीचे जमीन पर आ गिरा. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक महावितरण के पन्नालाल नगर परिसर स्थित शाखा कार्यालय में विगत सात वर्ष से वायरमैन के तौर पर तैनात कैलाश मधुकर कोचे (44, साईनगर) आज सुबह अपने एक सहयोगी के साथ छांगाणी नगर परिसर पहुंचे. जहां पर ये दोनों ही लोग बकाया विद्युत बिल रहने के चलते एक ग्राहक का बिजली कनेक्शन काटने हेतु गए थे. जिसके चलते कैलाश कोचे संबंधित ग्राहक का विद्युत कनेक्शन काटने हेतु बिजली के खंभे पर चढे. इस समय उन्हें बिजली का काफी तेज झटका लगा और वे खंभे से सीधे नीचे जमीन पर आकर गिर पडे. ऐसे में आसपास स्थित लोगों ने उन्हें तुरंत इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने कैलाश कोचे को मृत घोषित कर दिया गया. इस समय तक इर्विन अस्पताल में महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों की अच्छी-खासी भीड इकट्ठा हो गई थी. साथ ही कोचे परिवार के सदस्य भी इर्विन अस्पताल पहुंच गए थे. पता चला है कि, कैलाश कोचे के घर में उनकी पत्नी और दो बेटे है. कोतवाली पुलिस ने इस घटना को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button