अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नंदकुमार बंड का निधन

सांसद सुप्रीया सुले ने जताया शोक

चांदूर बाजार/दि.22 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कला, क्रीडा और सांस्कृतिक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष तथा शरद क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के विश्वस्त व उपाध्यक्ष नंदकुमार बंड का पुणे में उपचार के दौरान शुक्रवार 31 मार्च की रात निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे. उनके निधन पर राकांपा (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रीया सुले ने शोक व्यक्त किया है. शनिवार 22 मार्च को सुबह 8 बजे तहसील के खरडवाडी ग्राम में उनकी शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि की गई.
किसानों की गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाले शानदार वक्ता, अभ्यासक, कुशल संगठक, कला व सांस्कृतिक क्षेत्र में विविध उपक्रम चलाकर कलाकारों के लिए मंच उपलब्ध कर देने वाले व्यक्तित्व के रुप में नंदकुमार बंड की पहचान थी. साथ ही प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से परप्रांतों में संतरा मार्केटींग की सुविधा निर्माण करने में भी उन्होंने कदम बढाये थे. उनके आकस्मिक निधन से सभी क्षेत्र में शोक व्याप्त है. उनके पीछे पत्नी, दो बेटी और भरापूरा परिवार है. शनिवार 22 मार्च को सुबह चांदूर बाजार तहसील के मूल गांव खरवाडी में उनकी अंत्येष्टि की गई.

Back to top button