अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आत्मदाह करने वाले प्रवीण इंगले की मृत्यु

कल ही आगे उपचार के लिए भेजा गया था नागपुर

अमरावती/दि.20 – गाडगेनगर में डॉ. पंजाबराव देशमुख पॉली कॉलेज के मुख्य द्वार पर सोमवार दोपहर 12.30 बजे खुद पर पेट्रोल उंडेल आत्मदाह कर लेने वाले प्रवीण इंगले देशमुख की उपचार दौरान मृत्यु हो जाने का समाचार आज दोपहर प्राप्त हुआ. प्रवीण को नागपुर रेफर किया गया हैं. उसकी दशा चिंताजनक बताई जा रही थी. पुलिस ने प्रवीण पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी भी प्रवीण द्वारा इतना भयानक कदम क्यों उठाया गया, इसका खुलासा नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि, प्रवीण देशमुख के अचानक भरी दोपहर आत्मदाह किए जाने से पूरे शहर में सनसनी मची. आनन-फानन में उसी प्रकार मौके पर एसीपी पूनम पाटिल, एसीपी अरुण पाटिल, थानेदार खरे और विशेष दस्ते के अधिकारी पहुंच थे. युवक को 70 प्रतिशत झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल के बर्निंग वार्ड क्रमांक-4 में भर्ती किया गया. दशा चिंताजनक होने से उसे बचाने की दृष्टि से नागपुर के अस्पताल में दाखिल करने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. जहां आज दोपहर उसके दम तोड देने की खबर मिली है.
* लक्ष्मी नगर निवासी प्रवीण इंगले
आत्मदाह करने वाले युवक का नाम लक्ष्मी नगर के रहने वाले 27 साल के प्रवीण रामराव इंगले देशमुख बताया गया है. वह गहूंकर के यहां किराये से रहता है. उसकी मां सुनंदा इंगले देशमुख जावरकर अस्पताल मेें काम करती है, तो पिता रामराव मिले वह छोटे-मोटे काम करते हैं.

Related Articles

Back to top button