अमरावती

जेल के कैदी की मौत

अमरावती/दि.11 – जिला कारागृह में सजा काट रहे कैदी की जिला सामान्य अस्पताल में मौत हो गई. रहिमनगर यवतमाल निवासी 42 वर्षीय शेख हुसैन मेहबुब कुरैशी यह इलाज के दौरान मरने वाले कैदी का नाम बताया गया है.
यवतमाल जिला कारागृह से आगे सजा भुगतने के लिए उसे अमरावती जिला मध्यवर्ती कारागृह में भेजा गया था. उसे बैरेक क्रमांक 6 में रखा गया था. इस दौरान उसे चक्कर आ गया. इस वजह से उसे 9 फरवरी की सुबह 10.45 बजे जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश पंचाल ने जांचने के बाद मृत घोषित किया. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. मृत कैदी के खिलाफ हत्या, फौजदारी स्वरुप का षडयंत्र रचने व आर्म एक्ट के तहत उसे अगस्त 2020 में यवतमाल जिला व सत्र न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी, ऐसा पुलिस शिकायत में उल्लेख किया है.

Back to top button