सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत
अमरावती/दि.5 – स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में बंद रहने वाले कादर आदम बाडीवाला (52, शिवडी क्रॉस रोड, टाकीवाला चाल नं.29, रुम नं.51, मुंबई) नामक सजायाफ्ता कैदी की 4 मार्च को शाम 4.30 बजे जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 के दौरान मुंबई के आर. ए. के. मार्ग पुलिस ने कादर बाडीवाला को भादंवि की धारा 377 व 506 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत नामजद करते हुए गिरफ्तार किया था. पश्चात उसे ग्रेटर मुंबई के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश व शहर सत्र न्यायालय ने 21 नवंबर 2019 को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कारावास व 2500 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उसे 16 दिसंबर 2019 को सजा भुगतने हेतु अमरावती के मध्यवर्ती कारागार में भिजवाया गया. जब से कादर बाडीवाला अमरावती सेंटर जेल में ही बंद रहकर ही सजा काट रहा था. जिसे चक्कर व कमजोरी आने के साथ ही सास लेने में तकलीफ होने के चलते 4 मार्च की सुबह सेंट्रल जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज शुरु किया गया. लेकिन शाम 4.30 बजे तक उसकी तबीयत और भी अधिक बिगड गई. जिसके बाद उसे इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया. परंतु जिला सामान्य अस्पताल की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. रक्षंदा हुसैन ने शाम 5.05 बजे इस कैदी को मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने धारा 174 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.