अमरावतीमुख्य समाचार

राह चलते नीचे गिरे युवक की मौत

सुरत से साली के शादी में अमरावती आया था

अमरावती/ दि.10- सुरत से अपनी साली के शादी में अमरावती आया युवक राह चलते समय जमीन पर जा गिरा. जिससे पैर में गहरी चोट लगी. उसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया था. मगर पैर में बनने वाले मवाद के जहर से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सुमित राजू मेश्राम (35, सुरत) यह इलाज के दौरान मरने वाले व्यक्ति का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार एसीबी में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के साथ सुमित मेश्राम की साली का विवाह 24 दिसंबर को सखा मंगलम् में हुई. इस दौरान वह यशोदानगर से दस्तुर नगर की ओर घुमने जा रहा था. उस समय ठोकर लगकर वह जमीन पर गिरा. जिससे उसके पैर में काफी चोट आयी. परंतु उसने इस बात को गंभीरता से न लेते हुए घरेलु उपचार किया. सुमित को किडनी की परेशानी और भारी पैमाने में शुगर की बीमारी भी थी, जिसके चलते उसके पैर के जख्म में तेजी से मवाद बनने लगा. तब उसने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने पैर काटने की सलाह दी. जिसपर सुमित मेश्राम को नागपुर ले जाया गया. परंतु सुमित के पैर का मवाद सिने तक चढ चुका था. मवाद के जहर से सुमित की इलाज के दौरान मौत हो गई. मेमो मिलते ही फे्रजरपुरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button