अमरावती

अचलपुर व परतवाडा के दो कोरोना संक्रमितों की मौत

प्रशासन मृत्यु की कोई दूसरी वजह बता रहा

प्रतिनिधि/दि.२३

परतवाडा-अचलपुर व परतवाडा के दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. जिसके चलते स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा १० लोगों को कोरोंटाईन किया गया है. हालांकि प्रशासन इन दोनों लोगों की मौत कोरोना की बजाय किसी अन्य बीमारियों की वजह से होने की बात कही जा रही है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अचलपुर शहर के मोमीनपुरा परिसर निवासी ५५ वर्षीय पुरूष के थ्रोट स्वैब सैम्पल की रैपीड एन्टीजन टेस्ट रिपोर्ट विगत १३ जुलाई को पॉजीटिव आयी थी. जिसके बाद इस व्यक्ति को इलाज के लिए नागपुर में भरती कराया गया था, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. किंतु प्रशासन द्वारा इस व्यक्ति की मौत कोरोना की बजाय किसी अन्य बीमारी से होने की बात कही गयी है. इसी तरह परतवाडा शहर के पेन्शनपुरा परिसर निवासी ७२ वर्षीय व्यक्ति की विगत २० जुलाई को मौत हुई थी. जिसका अमरावती में थ्रोट स्वैब सैम्पल लिया गया था, किंतु प्रशासन ने इस व्यक्ति की मौत का कारण लो बीपी बताया है. साथ ही २२ जुलाई को इस व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पालिका प्रशासन द्वारा दस लोगों को इन्स्टिटयूशनल कोरोंटाईन किया गया.किंतु लोगों का आरोप है कि, पालिका प्रशासन द्वारा सतर्कता के अन्य उपाय नहीं किये गये. पालिका प्रशासन अनभिज्ञ व सुस्त यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, पालिका मुख्याधिकारी अश्विनी वाघमले का तबादला होने के बाद कोरोना को लेकर किये जानेवाले प्रतिबंधात्मक उपायों के संदर्भ में पालिका प्रशासन कुछ हद तक सुस्त हो गया है. इस संदर्भ में पालिका प्रशासन द्वारा शहरवासियों की ओर से पूछे जानेवाले सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा. साथ ही सैनिटाईजेशन, कंटेनमेंट झोन व स्वच्छता की ओर पालिका प्रशासन द्वारा काफी अनदेखी भी की जा रही है. नेरपिंगलाई में एक ही परिवार के पांच संक्रमित वहीं दूसरी ओर बुधवार को मोर्शी तहसील अंतर्गत नेरqपगलाई गांव निवासी एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. जिनमें एक बच्चे सहित तीन महिलाओं व एक पुरूष का समावेश है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार विगत शनिवार को इस गांव का ६४ वर्षीय पुरूष कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शनिवार को ४० वर्षीय व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी. जिसके बाद बुधवार को इस गांव के ६ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. जिनमें ३५ वर्षीय आयुवाली दो महिलाएं, १८ वर्षीय युवती, २० वर्षीय पुरूष व ४ वर्षीय बालक का समावेश रहा. इसके अलावा एक अन्य ५४ वर्षीय पुरूष को भी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके चलते इस गांव में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर ९ हो गयी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button