
धारणी /दि.17– मेलघाट में रंगपंचमी के दिन धारणी-परतवाडा मार्ग पर हुई दुर्घटना में एक दुपहिया सवार युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम बोथरा ग्राम निवासी मनोहर जांबेकर (25) है.
जानकारी के मुताबिक 14 मार्च की शाम 7.30 बे धारणी से 35 किमी दूरी पर स्थित बोथरा ग्राम निवासी मनोहर मंगल जांबेकर अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीके-4081 पर सवार होकर धारणी से अपने गांव लौट रहा था. जब पीछे से आ रही एमएच-27/एवाय-2375 क्रमांक की दुपहिया के चालक ने गाडी लापरवाही से चलाते हुए मनोहर की मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, मनोहर अपनी गाडी के साथ काफी दूरी तक खिंचता चला गया. इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी रक्तस्त्राव अधिक होने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना की जानकारी धारणी पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए धारणी के उपजिला अस्पताल भेजा गया. आरोपी चालक छोटू पवार के खिलाफ धारा 281, 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है.