अमरावती

कोरोना से मरनेवालों की संख्या 5 हजार से उपर

सबसे ज्यादा मरनवालों की संख्या यवतमाल में

अमरावती/दि. 3 – अमरावती विभाग के पांचों जिले में पॉजिटीव की संख्या कम होने पर भी चिंता कायम है. मई महिने में कोरोना से मृत्यु हो जानेवालों की संख्या बढ गई थी. हाल ही में यह संख्या कम होने पर भी अभी तक यह 5 हजार से उपर होने का दिखाई दे रहा है. बुधवार को विभाग में 930 मरीज दिखाई दिए तथा 1553 मरीजों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. साथ में 25 मरीजों की मृत्यु दर्ज हुई है.
यवतमाल जिले में अभी तक सर्वाधिक मृत्यु दर्ज हुई है. वहां की संख्या 1778 है. इसके साथ साथ अमरावती 1468, अकोला 1980, बुलढाणा में 616 और वाशिम में सबसे कम 586 मृत्यु दर्ज हुई है. यह संख्या को देखकर अभी तक विभाग में 5518 मरीजों की मृत्यु हुई है. बुधवार को वाशिम में 3, अमरावती में 7,अकोला में 8, बुलढाणा में 7 मरीजों की मृत्यु हुई है. यवतमाल जिले में एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.
वाशिम में 102, अमरावती में 363, अकोला में 189, यवतमाल में 101 और बुलढाणा में 175 ऐसे कुल 930 नये मरीज दिखाई दिए. इसके साथ ही वाशिम में 241, अमरावती में 367, अकोला 408, यवतमाल 267 ऐसे कुल 1553 मरीजों ने कोरोना को हराया है.

Related Articles

Back to top button