* स्व. माणिकराव घवळे स्मृति वादविवाद स्पर्धा का शानदार उद्घाटन
अमरावती/दि.6-राज्य में प्रतिष्ठा की माने जानेवाली स्व. माणिकराव घवले स्मृति वादविवाद स्पर्धा के माध्यम से अभी तक समाज के अनेक चिंतनशील विषयों पर युवा पीढी ने विगत 23 वर्षों से उत्कृष्ट विचारमंथन किया है. समाज के हित के लिए युवा पीढी ने ऐसे ज्वलंत विषयोंपर मंथन कर आगे बढना चाहिए, यही अपेक्षा आयोजकों की होनी चाहिए, ऐसा मुझे लगता है. क्योंकि वादविवाद से समाजहित के विचार मंथन होता है, इन शब्दों में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले ने स्व. माणिकराव घवळे स्मृति राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा के आयोजन की प्रशंसा की.
डॉ.पंजाबराव देशमुख विधी महाविद्यालय व स्व. माणिकराव घवळे स्मृती प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में स्व.माणिकराव घवळे स्मृती राज्यस्तरीय वादविवाद स्पर्धा का आज शानदार उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन समारोह में वे बोल रहे थे.
इस कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में श्री.शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, प्रमुख अतिथी के रूप में सुप्रसिद्ध किडनीरोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौधरी, प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख तथ संयोजक प्रफुल्ल घवळे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान दिलीपबाबू इंगोले ने कहा कि, विगत 23 वर्षों में इस स्पर्धा के सफर का मैं साक्षी हूं. इस स्पर्धा के माध्यम से अनेक युवाओं को तैयार होते मैंने देखा है. युवाओं के विचार मजबूत करने वाला यह वैचारिक अभियान है. यह अभियान ऐसे ही आगे चलता रहे, यह शुभकामना उन्होंने इस समय दी. इस अवसर पर डॉ. अविनाश चौधरी ने बताया किया समाज के प्रत्येक समूह को न्याय दिलाने और उनकी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने का काम यह वादविवाद स्पर्धा लगतार करने से कई बार हमारी समस्या का समस्या का समाधान भी इसमें मिलता है. कार्यक्रम में स्वागत पर भाषण प्राचार्य डॉ.वर्षा देशमुख ने किया. प्रस्तावना संयोजक प्रफुल्ल घवळे ने रखी. संचालन प्रा. रत्नाकर शिरसाठ ने किया और आभार मयूर चौधरी ने माना. स्पर्धा के परीक्षक के रूप में पुणे के आबासाहेब गरवारे महाविद्यालय के प्रा. डॉ. पांडुरंग कंद, नागपूर के दै. लोकसत्ता के सहसंपादक देवेश गोंडाने, बियाणी महाविद्यालय की प्रा. डॉ. मृणाल महाजन व प्रसिद्ध साहित्यकार अमोल सावरकर ने काम देखा.