अमरावतीविदर्भ

खेती क्षेत्र की मुलभूत सुविधा के लिए कर्ज वितरण योजना लागू की गई

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने लाभ लेने का आवाहन किया

प्रतिनिधि/दि. ११

अमरावती – खेती क्षेत्र की मुलभूत सुविधा के लिए कर्ज उपलब्ध कर देनेवाली योजना केन्द्र शासन की ओर से लागू की गई है. नाबार्ड द्वारा अमल किया जा रहा है. जिले के पात्र व्यक्ति, संस्थाओं ने इसका लाभ लेना चाहिए, ऐसा नाबार्ड के जिला चेअरमन तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने आज यहां बताया. नवाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मुलभूत सुविधा प्रोत्साहित करने के लिए व किसानों को उनके माल का उचित भाव दिलवाने के लिए केन्द्र शासन ने कृषि मुलभूत सुविधा निधि की शुरूआत की. बुआई पश्चात व्यवस्थापन व खेती के लिए मुलभूत सुविधा का सुधार करना इस योजना का उद्देश्य है. इस योजना में ई-मार्केटिंग प्लॅटफॉर्म, गोदाम,पॅकहाऊस, सॉर्टिंग व ग्रिडिंग युनिट्स, कोल्ड चेन, लॉजिस्टक्स, प्राथमिक प्रक्रिया केन्द्र आदि के लिए आपूर्ति क्रमानुसार बैंकद्वारा वित्त आपूर्ति की जायेगी. योजना में प्राथमिक कृषि पतसंस्था, विपणन सहकारी संस्था, किसान उत्पादक संस्था, बचतगुट, किसान गुट, किसान, बहुउद़्देशीय सहकारी संस्था, कृषि उद्योजक, स्टार्टअप, एकत्रीकरण, मुलभूत सुविधा आदि के लिए कर्जआपूर्ति करनेवाले का समावेश है. योजना में पात्र कर्जधारको को दो करोड रूपये तक कर्ज के लिए क्रेडिट गारंटी कव्हरेज उपलब्ध हो. यह सुविधा क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट अंतर्गत मिलेगी. यह सुविधा में सभी कर्ज पर दो करोड रूपये के मर्यादित वर्ष को तीन प्रतिशत ब्याज सुविधा मिलेगी. तीन प्रतिशत सबवेशन अधिक से अधिक वर्ष के लिए उपलब्ध हो, ऐसी जानकारी नाबार्ड के विभागीय उपव्यवस्थापक राजेन्द्र रहाटे ने दी.

Related Articles

Back to top button