* प्रीति बंड की मुख्य उपस्थिति
अमरावती/दि.8- बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र भातकुली तहसील अंतर्गत आनेवाले तथा समाज सुधारक संत गाडगे बाबा की कर्मभूमि रहने वाले तीर्थस्थल ऋणमोचन में उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना की ओर से ‘आता होऊन जाऊ द्या चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला आघाडी जिला प्रमुख प्रीति बंड की मुख्य उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर सहसंपर्क प्रमुख नानाभाऊ नागमोते, शिव सेना के जिला प्रमुख श्यामभाऊ देशमुख, कृषि उपज बाजार समिति के उपाध्यक्ष भैय्यासाहब निर्मल, पूर्व पंस सभापति आशीष धर्माले, उमेश घुरडे, भातकुली तहसील प्रमुख मनोहर बुध, अशोक मोहोड, हरीश मोहोड़, हर्षा चौधरकर, वैभव सवई, समाधान दहातोड़े, शरद लकड़े, अनिल पाथरे, अलका पारडे उपस्थित थे.
भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा नौ साल में किए गए वादों और पूरे न हो सकनेवाली समस्याओं का सिंहावलोकन पढ़ा गया. रोजगार, पेट्रोल, डीजल की कीमतें, सुकन्या योजना, गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें, कृषि उत्पादों की दोगुनी कीमतें जैसे फोकल वादे घोषणा तक ही सीमित रह गए. इस समय, प्रीतिताई बंड ने आलोचना की कि भाजपा सरकार केवल विकास के बारे में बात कर रही है. वैगन बडनेरा में कारखाना बंद हो गया है. जिले में ऐसा कोई ठोस काम नहीं किया गया है. जिले और बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में साधारण सड़कें भी नहीं हैं, जबकि तहसील में कई समस्याएं हैं, सांसद-विधायक गायब हैं. इन सभी मामलों पर प्रकाश डालकर कई वक्ताओं ने राय व्यक्त की कि इस क्षेत्र के सांसद विधायक विफल रहे हैं.
कार्यक्रम में ऐय्याजभाई, अनिल मोहोड, विजय चौधरकर, श्रीनिवास सरडे, विश्वास पाटील, प्रवीण अब्रुक, रवि भटकर, अशोक कैथवास, बंडू वानखडे, गजानन डोंगरे, सुनील कदम, प्रमोद लकडे, हरिभाऊ तायडे, शाम कुचे, वसंत इंगले, संजय कोलटके, अमोल वारगडे, अरुण गाले, उमेश ढाडे, प्रज्वल देशमुख, रामहरि ओलीवकर, रोहीत ठाकरे, संजय देशमुख, अविनाश वानखडे, प्रदिप गौरखेडे, गोपाल वानखडे, गणेश दहातोंडे, मनीष भटकर, उमेश मानकर, बालू देशमुख, सुरेश उताणे, शिवाजी देशमुख, संदीप वानखडे, संजय दुर्गे, राहुल वानखडे, अनिल दुर्गे, मुकुंद बांबल, रवींद्र टापरे, चंदन नागमोते, गणेश बांबल, डॉ.रत्नपारखी, डॉ.पवार साहेब, ठाकुर गुरुजी, सहगीर मोहम्मद, गणेश बुधले, गजानन ठाकरे, प्रमोद बांबल, गोविंद जोगी, शरद लकडे, हेमंत लकडे, संजय विघे, प्रभाकर शृंगारे, योगेश साबले, जयंत पवार, प्रवीण भरणे, दिलीप उताणे, स्वप्निल टाले, स्वप्निल सरडे, आकाश इंगोले, सुनील दरेकर, वैभव लोखंडे, रवींद्र मालधुरे, प्रदीप मालधुरे, सुनील कदम, बाबाराव राऊत, दामोदर बडगे, सतीश बगले, धीरज तायडे, अक्षय खोरगडे, अहमद, आशिष बकाले, राजेश वडे, प्रशांत गादे, गोपाल मिलके, डॉ.अमिन, नाझीम शेठ, शिवराम कौसरभाई, एजाज खान पठाण, अब्दुल सहजाद, नितीन ठाकरे, ज्ञानेश्वर देविकर, धिरज भोरे, कैलास बांगर, युसुफ सय्यद, सुनील नागे आदि सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.