ऋणमोचन का होगा कायापलट

अमरावती/दि.3– श्री संत गाडगे बाबा की कर्मभूमि रहनेवाले भातकुली तहसील के ऋणमोचन में तीर्थक्षेत्र विकास प्रारुप के तहत 14 करोड 39 लाख 71 हजार 879 रुपए की लागत से किए जानेवाले विकास कामों को प्रशासकीय मान्यता दी गई है. ग्रामविकास विभाग ने 28 मार्च को इस हेतु 1.43 करोड रुपए जिलाधीश को वितरित भी कर दिए है. जिसके जरिए ऋणमोचन का कायापलट किया जाएगा.
बता दें कि, सन 2019 में शासन निर्णयानुसार ऋणमोचन तीर्थक्षेत्र हेतु 10.16 करोड रुपए की लागत वाले विकास प्रारुप को प्रशासकीय मान्यता देते हुए पहले चरण के तहत 4 करोड रुपए की निधि आवंटित की गई है. जिसके बाद 31 जुलाई 2019 के शासन निर्णयानुसार 2.03 करोड रुपए और फिर शेष 4.07 करोड रुपए की निधि जिलाधीश को आवंटित की गई. इस बीच ऋणमोचन हेतु अक्तूबर 2024 में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है और इस प्रस्तावानुसार ऋणमोचन तीर्थक्षेत्र के विकास हेतु 28 मार्च को 14.39 करोड रुपयों के कामों को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई.
* जिलाधीश के नाम जारी हुए निर्देश
बजट के लिए सक्षम प्राधिकारी की तकनीकी मंजूरी रहनेवाली व निर्माण हेतु आवश्यक जगह ग्राम पंचायत व जिला परिषद के अख्तियार वाली है, इसकी पुष्टि जिलाधीश की अध्यक्षता वाली कार्यकारी समिति द्वारा करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए. साथ ही मंजूर निधि कोई अनियमितता न हो इस दृष्टि से जिलाधीश द्वारा सतर्कता बरती जाए. साथ ही समय-समय पर कामों की समीक्षा करते हुए काम की देखरेख भी की जाए, ऐसा निर्देश राज्य सरकार द्वारा जिलाधीश को दिया गया है.
* किस काम हेतु कितनी निधि
निर्माण कार्य निधि
संग्रहालय 2.82 करोड
सभागृह व सुशोभिकरण 2.35 करोड
झाडे महाराज सभागृह 1.50 करोड
घाट बांधकाम 1 करोड
विद्युतीकरण 86.77 लाख
वाहन तल 10 लाख
उद्यान विकास 20 लाख
अंतर्गत रास्ते 16.46 लाख