अमरावती /दि. 9– जिले के चिखलदरा तहसील के मडकी ग्राम में 35 वर्षीय युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम राजा मधु नाईक है. यह घटना रविवार को सुबह 8 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करनेवाले किसान राजा नाईक की तरफ पिता के नाम से युनियन बैंक चिखलदरा का डेढ लाख रुपए का कर्ज था. इसके अलावा उस पर 50 हजार रुपए का निजी कर्ज भी था. अतिवृष्टि और निसर्ग के प्रकोप के कारण इस वर्ष सोयाबीन फसल का उत्पादन भी काफी कम हुआ. लगातार फसल हाथ न लगने से और कर्ज अदा करने की चिंता में इस युवा किसान ने रविवार को सुबह 8 बजे अपने खेत में पेड पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है. मृतक किसान के पीछे माता-पिता, भाई, पत्नी और दो बेटों का भरापूरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.